पीएम ने किया फोनी प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण

 06 May 2019  1117

संवाददाता/in 24 न्यूज़। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चक्रवात फोनी से प्रभावित ओडिशा के कई जिलों का दौरा किया। राज्य में फोनी से अब तक 38 लोगों की मौत हुई है। ओडिशा में दो दिन पहले आए चक्रवाती तूफान फानी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने भुवनेश्वर पहुंचे. इस दौरान सीएम नवीन पटनायक ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण करके नुकसान का आकलन किया. उन्होंने तूफान से तबाही से मदद के लिए एक हजार करोड़ रुपये की तत्काल मदद का ऐलान किया है.इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तूफान के दौरान नवीन पटनायकजी ने अच्छा काम किया है. तूफान के दौरान ओडिशा के लोगों ने समझदारी दिखाई. इस कारण कम जनहानि हुई.मैंने नुकसान का आकलन किया. केंद्र सरकार हर कदम पर ओडिशा के साथ है. 1000 करोड़ की तत्काल मदद का ऐलान किया जा रहा है.....