राष्ट्रपति ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एजेंडा को देश के सामने रखा
20 Jun 2019
1161
संवाददाता/in24 न्यूज़.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एजेंडा को देश के सामने रखा. इसके साथ ही देश की नीतियों और प्राथमिकताओं के बार में भी बताया. इसके बाद से संसद की कार्यवाही शुरू हो जाएगी. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी. इसकी के साथ उन्होंने चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं को भी बधाई दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 2014 से पहले जो देश वातावरण था उससे सारे लोग अवगत हैं. मेरी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के देश का विकास किया था. दुनिया में लोकतंत्र की खास बढ़ी है. उन्होंने कहा 2014 के पहले निराशा का माहौल था. शपथग्रहण के साथ ही हमारी सरकार नए भारत के निर्माण में जुट गई है. मजबूत और विकसित भारत बनाना मेरी सरकार का लक्ष्य है. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, मेरी सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा, 'किसान 60 साल की उम्र के बाद भी अच्छा जीवन जी सकें इसलिए पेंशन योजना को स्वीकृति दी गई है'. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- मेरी सरकार ने छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन योजना शुरू की है.' इसी के सूथे की चपेट में किसानो के साथ सरकार खड़ी हुई है. उन्होंने कहा, जलसंरक्षण के लिए जागरुकता बढ़ानी होगी. उन्होंने किसान सम्मान निधि हर किसान को उपलब्ध होगी. मिशन शक्ति’ के सफल परीक्षण से भारत की अंतरिक्ष टेक्नॉलॉजी की क्षमता और देश की सुरक्षा-तैयारियों में नया आयाम जुड़ा है. राष्ट्रपित कोविंद ने कहा, किसान सम्मान निधि में हर सला 90 हजार करोड़ खर्च होंगे. 25 लाख करोड़ का कृषि क्षेत्र में निवेश किया जाएगा. राष्ट्रपित कोविंद ने कहा, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाना मेरी सरकार का लक्ष्य है. महिला सशक्तिकरण मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के दंड अधिक सख्त बनाए गए हैं और नए दंड प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जा रहा है.