312 भ्रष्ट कर्मचारियों को मोदी सरकार ने किया तत्काल सेवामुक्त

 10 Jul 2019  1228

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

मोदी सरकार में भ्रष्टाचार करनेवाले कर्मचाहरियों की खैर नहीं। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार करने वाले सरकारी अधिकारियों पर लगाम कसने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने 312 सरकारी अधिकारियों को काम में लापरवाही बरतने के चलते जबरन रिटायरमेंट दे दिया है. जानकारी के मुताबिक इसमें कई सीनियर तो कई जॉइंट सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी भी मौजूद हैं. जिन अधिकारियों को रिटायरमेंट दी गई है उनमें ग्रुप "ए" के 125 और ग्रुप "बी"  के 187 अधिकारी शामिल हैं. दरअसल इस मामले में 2014 से 2019 के बीच तक रिव्यू किया गया था. ये रिव्य़ू ग्रुप "ए"  के 36000 और ग्रुप "बी"  के 82000 हजार अफसरों पर हुआ था जिसमें से अब 312 अधिकारियों की कार्यशैली में लापरवाही को देखते हुए उन्हें हटा दिया गया है.