पाक की आतंकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : रावत
13 Jul 2019
1131
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान की कथनी और करनी में कितना अंतर् है यह हर कोई जनता है. उसकी गद्दारी का नुकसान भारत को अनेक बार उठाना पड़ा है. ऐसे में भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि हर दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और किसी भी तरह के आतंकवादी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रावत ने कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कही. जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सेना मजबूती के खड़ी है और हमारी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा को सदैव तैयार और तत्पर है. इसमे कोई संदेह नहीं होना चाहिए की प्रत्येक दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना बार-बार दुस्साहस करती है, चाहे वह प्रायोजित आतंकवाद हो या घुसपैठ कराना.