कारगिल दिवस पर शहीदों को राष्ट्र का नमन

 26 Jul 2019  1158
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

कारगिल के वीर शहीदों को आज पूरा राष्ट्र नमन कर रहा है. आज कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर शहीदों की स्मारकों को उन्हें श्रद्धाजलि दी जा रही है. भारत ने आज ही के दिन यानि 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में विजय पाई थी. तब से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस या कारगिल विजय के रूप में मनाया जाता है. आज पूरे देश में कारगिल विजय का जश्न मनाया जा रहा है. 20 साल पहले भारतीय जवानों ने कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराकर पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ दिया था. कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वीर शहीदों को याद किया है. साथ ही साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान की अपनी कश्मीर दौरे की तस्वीरें भी शेयर की हैं. प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा, “1999 में कारगिल युद्ध के दौरान मुझे कारगिल जाने और अपने बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला. यह वह समय था जब मैं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अपनी पार्टी के लिए काम कर रहा था. कारगिल की यात्रा और सैनिकों के साथ बातचीत अविस्मरणीय है.”