जैश ए मोहम्मद का खूंखार आतंकवादी मुन्ना लाहौरी ढेर

 27 Jul 2019  1361

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जैश ए मोहम्मद का खूंखार आतंकवादी मुन्ना लाहौरी को सुरक्षाबलों ने आज आज तड़के ढेर कर दिया। आज सुबह शोपियां के बोना बाजार इलाके में सुरक्षा बल सघन तलाशी अभियान चला रहा था तभी एक घर में छिपे आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। तब सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें कुख्यात आतंकवादी मुन्ना लाहौरी और जीनत मीर मारा गया। यह दोनों आतंकवादी जैश ए मौहम्मद संगठन के टॉप के कमांडर थे। जैश कमांडर मुन्ना लाहौरी की तलाश लंबे समय से सुरक्षाबलों को थी। सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना के अनेक जवानों की हत्या के आरोपी  आतंकवादी मुन्ना लाहौरी आईडी बनाने के मास्टरमाइंड था। साथ ही वह अपने संगठन जैश के लिए स्थानीय लोगों को बरगलाकर भर्ती भी करता था। मुन्ना के मौत से सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली है।