राजपथ पर बम धमाके से सनसनी
31 Jul 2019
1171
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर सिक्किम के एक युवक ने दो सुतली बम फेंककर सनसनी फैला दी. गौरतलब है कि राजपथ पर सिक्किम के एक युवक ने लगातार 2 बम धमाके किए. जबतक सुरक्षाकर्मी युवक को पकड़ पाते तबतक युवक ने नारे लगाते हुए कुछ पर्चे हवा में लहराए और सुतली बम से लगातार दो धमाके किए. फ़िलहाल इस धमाके के बारे में और जानकारी लेने के बाद ही इसके कारणों का पता चल पाएगा. 15 अगस्त से पहले इस तरह की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चुनौती पैदा कर दी है.