नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल हुआ पारित

 01 Aug 2019  1064
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

मेडिकल क्षेत्र में अब काफ़ी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल 2019 पारित किया गया. इसके पहले इस बिल को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन गुरुवार को एक बार फिर एक दिन की हड़ताल पर जा रहे हैं. उनका ये कदम राष्ट्रीय मेडिकल आयोग बिल, 2019  के विरोध में सामने आया है. बताया जा रहा है कि नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का विरोध करते हुए आज रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन देशभर में एक दिन की हड़ताल पर जाएगी. उनकी ये हड़ताल आज यानी गुरुवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी देशभर डॉक्टर्स कई मौकों पर हड़ताल पर जा चुके हैं जिससे आम लोगों को काफी मुश्किलें हुईं थी. नेशनल मेडिकल कमीशन बिल लोकसभा के बाद राज्य सभा में भी पारित हो गया. गौरतलब है कि इस कानून के बनने से प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की मनचाही फीस वसूलने पर रोक लग जाएगी. दरअसल कई प्राइवेट मेडिकल कॉलेज ऐसे हैं जो मैनेजमेंट कोटे की सीटों को एक-एक करोड़ रुपये में अयोग्य छात्रों को बेच देते थे. ये कॉलेज साढ़े चार वर्षीय एमबीबीएस के लिए हर साल करीब 15 से 25 लाख रुपये तक सालाना की फीस वसूलते हैं. लेकिन बिल के पास होने के बाद कॉलेजों की इस मनमानी पर काफी हद तक रोक लग जाएगी. दरअसल इस बिल के पास होने के बाद प्राइवेट कॉलेजों की 20 हजार सीटों पर फीस सरकार तय करेगी. फिलहाल देश में मेडिकल की 80 हजार सीटे हैं. इइनमें से आधी यानी 40 हजार सीटे सरकार के पास है और बाकी 40 हजार सीटे प्राइवेट कॉलेजों के पास हैं. ऐसे में अगल ये बिल पास हो गया तो प्राइवेट कॉलेजो की 40 हजार सीटों की 50 फीसदी सीटों पर भी सरकार फीस तय कर सकेगी. इस तरह सरकार 60 हजार सीटों पर फीस तय कर सकेगी.