पाकिस्तान कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है : ढिल्लन

 02 Aug 2019  1188

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. गौरतलब है कि भारतीय सेना ने कश्मीर के हालात पर शुक्रवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सेना की ओर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पाकिस्तान कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि एलओसी पर हालात काबू में है. लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि पाकिस्तान लगातार उकसा रहा है. कश्मीर में आंतकी गतिविधियों पर हम नजर बनाए हुए हैं. सेना ने भारी संख्या में आतंकियों से हथियार बराबद किए हैं. अमरनाथ यात्रियों पर स्निपर राइफल अटैक की कोशिश की गई लेकिन सुरक्षबलों ने ऐसे प्रयासों को विफल कर दिया.उन्होंने कहा कि एक आंतकी ठिकाने से पाकिस्तान आर्मी की एक लैंडमाइन बरामद की गई है. यह साफ दर्शाता है कि कश्मीर में आतंक फैलाने में पाकिस्तान आर्मी लगी हुई है. इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि हमने कश्मीर में फैले आतंक का गहराई से विश्लेषण किया है. आतंक के लिए हथियार उठाने वाले 83% ऐसे स्थानीय लोग हैं जो घाटी में पथराव की घटनाओं में शामिल रहे हैं. मैं सभी माताओं से गुजारिश करता हूं कि अगर आपका लड़का आज 500 रुपये के लिए सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंक रहा है तो वो आने वाले कल में आंतकी बनेगा.