जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त
05 Aug 2019
1119
संवाददाता/in24 न्यूज़.
70 साल के इतिहास में मोदी सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है और यह बताया गया है कि अब लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा. गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश किया. इसके बाद जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया जायेगा. जबकि लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया जायेगा. राष्ट्रपति ने 370 के इस बदलाव को मंजूरी दे दी है. इस दौरान राज्यसभा में खूब हंगामा देखने को मिला. पीडीपी के सांसद ने अपने कपडे फाड़ दिए.
जम्मू और कश्मीर राज्य के लद्दाख डिवीजन में एक बड़ा इलाका है, लेकिन बहुत मुश्किल इलाके में बसा है. गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान में कहा गया है कि लद्दाख के लोगों की एक लंबे समय से लंबित मांग है कि वे अपनी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए उन्हें केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दें. "केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख बिना विधायिका के होगा.