धारा 370 : याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई नहीं

 08 Aug 2019  1104

संवाददाता/in24 न्यूज़.   
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की ऐतिहासिक घटना से कई लोग बेहद आहत हैं. अनेक नेताओं की नींद उड़ गई है. ऐसे में यदि कोई राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देता है तो उसकी नीयत समझी जा सकती है. मगर सुप्रीम कोर्ट को बखूबी पता है कि ऐसी याचिकाओं का क्या है! यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अनुच्छेद 370 पर राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. न्यायमूर्ति एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए उल्लेख किया गया था. याचिका दायर करने वाले वकील एम एल शर्मा ने अदालत से आग्रह किया कि उनकी याचिका को 12 या 13 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए.