विंग कमांडर अभिनंदन लगाएंगे पाकिस्तान को ठिकाने
08 Aug 2019
1237
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान की गीदड़भभकी से भारत को कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है. अब उसकी खैर नहीं क्योंकि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उसके छक्के छुड़ा देंगे. इंडियन एयरफोर्स के सूत्रों के अनुसार, विंग कमांडर अभिनंदन जल्द ही फिट होकर मिग-21 उड़ाएंगे. ये वही मिग-21 है, जिससे उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर वहां के जवानों के पसीने छुड़ा दिए थे. सूत्रों के अनुसार, विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का जल्द ही मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा. इसके बाद उन्हें मिग-21 उड़ाने की मंजूरी मिल जाएगी. बता दें कि 27 फरवरी 2019 को एयर स्ट्राइक के दौरान विंग कमांडर पाकिस्तान में फंस गए थे. इस दौरान वह काफी चोटिल भी हो गए थे. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को फ्लाइंग ड्यूटी से हटा दिया था. गौरतलब है कि जिस तरह से पाकिस्तान भारत के बारे में अनाप-शनाप बकता रहा है, ऐसे में ये उम्मीद की जा सकती है कि भारत अपने अंदाज़ में उसे जवाब देकर उसके होश ठिकाने लगाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा।