हर्षोल्लास और शांति से मनाई जा रही बकरीद, प्रधानमंत्री मोदी ने दी मुबारकबाद

 12 Aug 2019  1095

संवाददाता/in 24 न्यूज़। 

देशभर में आज ईद की खुशियां मनाई जा रही हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को ईद-उल-अज़हा की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'ईद-उल-अज़हा के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि यह हमारे समाज में शांति और खुशहाली की भावना को मजबूती देगी। ईद मुबारक!'  जम्मू कश्मीर में ईद-उल-अजहा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. ईद पर नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी. ईद के मद्देनजर 300 टेलिफोन बूथ भी बनाए गए हैं, जिसके जरिये आम लोग अपने रिश्तेदारों से बात कर सकेंगे. इससे पहले राज्य में छुट्टी के दिन बैंक और एटीएम भी खुले रहे. कश्मीर घाटी में ईद से पहले पिछले दो दिन धारा 144 में ढील दी गई थी, जिस दौरान लोगों ने खरीदारी की. दुकानें सजीं और लोगों की चहलपहल भी बाज़ारों में दिखने लगी, लेकिन कल दोपहर बाद हालात ख़राब होने की आशंका में धारा 144 फिर से लागू कर दी गई. इस बीच ईद को देखते हुए प्रशासन ने अपनी ओर से लोगों की सुविधा के लिए कई खास इंतज़ाम करने का दावा किया है. वहीं कल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई उन ख़बरों का भी खंडन किया था, जिनमें पिछले दिनों कश्मीर घाटी में हिंसा की बात कही गई थी. करीद के मौके पर फुलबारी सीमा पर भी हर्सोल्‍लास दिखाई दिया। सीमा सुरक्षा बल  के जवानों ने बांग्‍लादेश के जवानों को बकरीद की मुबारकबाद देते हुए मिठाइयां भेंट की। इसके बाद बीजीबी के जवानों ने भी भारतीय जवानों को मिठाइयां और शुभकामनाएं दी। इस बीच, खुफिया एजेंसियों की ओर से आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। यह भी आशंका जताई गई है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों के लिए शांति बनाए रखना और आम लोगों को महफूज रखना बड़ी चुनौती है। हालांकि, जम्‍मू-कश्‍मीर में लोगों को कई परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। मुंबई में हमीदिया मस्जिद के बाहर तो... भोपाल की ईदगाह मस्जिद में लोगों ने नमाज पढ़ी। दूसरी ओर जम्मू में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। राज्‍य के पांच जिलों से निषेधाज्ञा पूरी तरह हटा ली गई है जबकि अन्य पांच जिलों में प्रतिबंधों में छूट दी गई है।