वीर चक्र से किया जाएगा अभिनंदन वर्तमान को सम्‍मानित

 14 Aug 2019  1020
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

देश के लिए अपनी जान पर खेलकर पाकिस्तान को सबक सीखने वाले वीर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्‍मानित किया किया जाएगा। गौरतलब है कि बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान के दुस्‍साहस का मुंहतोड़ जवाब देने और अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले वीर जांबाज भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्‍मानित किया जाएगा. गुरुवार को स्‍वतंत्रता दिवस पर उन्‍हें वीर चक्र दिया जाएगा. इसके अलावा भारतीय वायुसेना के स्‍क्‍वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को बालाकोट में 27 फरवरी को हवाई संघर्ष के दौरान एक लड़ाकू नियंत्रक के रूप में उनकी भूमिका के लिए युद्ध सेवा मेडल से सम्‍मानित किया जाएगा.