पानी बचाने पर पीएम मोदी ने दुनिया से साथ आने की अपील की

 09 Sep 2019  983

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

जल ही जीवन है और जल है तो कल है जैसे कहावत की गंभीरता आज हर किसी को समझनी होगी। पानी से ही दुनिया का कल्याण है. इसीलिए  पानी की महत्ता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि पानी बचने के लिए के लिए भारत के साथ पूरी दुनिया आये. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को ग्रेटर नोएडा एक्सपोमार्ट पहुंचे हैं. वह यहां आयोजित कॉप 14 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, भारत के संस्कारों में धरती पवित्र है. हर सुबह पैर रखने से पहले हम इससे माफी मांगते हैं. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले 196 देशों का स्वागत भी किया. पीएम मोदी ने कहा, आज क्लाइमेट चेंज के मसले पर पूरी दुनिया को नकारातमक सोच का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से समुद्रों का जल स्तर बढ़ रहा है, बारिश, बाढ़ और तूफान हर जगह इसका असर देखने को मिल रहा है.  पीएम मोदी ने कहा, आज दुनिया में पानी की समस्या भी काफी बढ़ गई है. दुनिया को जल संरक्षण के लिए एक साथ आना होगा. इसके लिए एक सेमिनार किया जाना चाहिए, जहां जल की समस्या से जुड़ी परेशानियों का हल निकाला जा सके. भारत पानी बचाने के लिए कदम उचित कदम उठा रहा है. इसके लिए अलग मंत्रालय बनाया गया है. वहीं जंगलों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 2015-2017 के बीच भारत में जंगल के इलाके में वृद्धि हुई है. भारत ने ग्रीन कवर को बढ़ाया है. अभी हम इस पर और भी काम कर रहे हैं.  वहीं पर्यावरण संरक्षण पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हर युवा को इसे लेकर जागरूक होने की जरूरत है. किसानों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हमारी सरकारी किसानों की आमदनी दोगुना करने पर आगे बढ़ रही है. इसके अलावा किसानों को अलग-अलग तरीके से खेती भी सिखाई जा रही है. पीएम मोदी ने कहा, भारत में आने वाले समय में बंजर जमीन को उपजाऊ बन जाएगी. भारत 21 मिलियन हेक्टेयर्स से लेकर 26 मिलियन हेक्टयर्स बंजर भूमि को 2030 तक उपजाऊ करेगा.