मजबूर यात्रियों को रेलवे देगी 75 फ़ीसदी छूट
14 Sep 2019
1102
संवाददाता/in24 न्यूज़।
रेलवे ने अपने मजबूर यात्रियों के लिए एक नई सौगात भारतीय रेलवे ने एक सितंबर से सर्विस चार्ज बढ़ा दिया है. इसी के चलते आईआरसीटीसी के जरीए ऑनलाइन टिकट करने वालों को अब ज्यादा किराया देना पड़ रहा है. दरअसल भारतीय रेलवे छात्रों, किसानों, गरीबों, मरीजों, डॉक्टरों खिलाड़ियों, पत्रकारों बेरोज से लेकर 75 फीसदी तक किराए पर छूट मिलेगी. वहीं इसी के साथ मरीजों और दिव्यांगों के साथ सफर करने वाले यात्री को भी उसके टिकट में छूट मिलेगी. यदि आप भी इस छूट का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको एक फॉर्मं भरना होगा. इसके बाद आपको किराए में छूट मिल जाएगी. अगर कोई मरीज किराए में छूट चाहता है, तो डॉक्टर से एक सट्रिफिकेट बनवाना होगा.