देश में 1 फ़ीसदी हर साल घट रहे है कुपोषण के मामले - रिपोर्ट

 19 Sep 2019  1034
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
 इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की एक रिपोर्ट की इसमें दावा किया गया है कि भारत में कुपोषण के मामलों में कमी आई है.रिपोर्ट के मुताबिक देश में 1 फ़ीसदी हर साल कुपोषण के मामले घट रहे हैं.अभी भी 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत की वजह कुपोषण ही है.आपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार को इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने इंडिया स्टेट लेवल मलनुट्रिशन नाम से एक रिपोर्ट जारी की।इस रिपोर्ट के अनुसार देश में कुपोषण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है  इंडिया स्टेट लेवल मलनुट्रिशन पेपर के मुताबिक  साल 1990 से 2017 के बीच कुपोषण से मौत के मामलों में भारत में दो तिहाई की गिरावट दर्ज की गयी है हालांकि रिपोर्ट में इस बात की चिंता जताई गई है कि  पांच साल से कम उम्र के जिन बच्चों की मौत होती है उनमे 68 फीसदी मामले कुपोषण के होते है.रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 21 फीसदी बच्चे कम वजन के साथ पैदा हो रहे है.कुपोषण के मामलों में उत्तर प्रदेश बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिसा,असम,नागालैंड और त्रिपुरा में स्थिति बेहद चिंता जनक है.यदि हम देश भर की बात करे तो 33 फीसदी बच्चे ऐसे हैं जिनका वजन औसतन वजन से कम दर्ज किया गया है बच्चों का वजन कम होने के मामले में झारखण्ड का नाम सबसे ऊपर है यहाँ 42 फीसदी बच्चों के वजन में कमी दर्ज की गई है वहीँ देश में 39 फीसदी बच्चों की  ग्रोथ भी धीमी हो रही है.ग्रोथ की कमी से जुड़े बच्चे सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हैं और इनकी तादाद लगभग 49 फीसदी है वहीँ दूसरी ओर रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में 12 फीसदी बच्चे ओवरवेट यानी की उनका वजन ज्यादा है  और लगभग सभी राज्यों में वजन बढ़ने की समस्या लगातार बढ़ रही है.