भगवान रामके लिए अयोध्या सुनवाई में अड़ंगा न डालें : पीएम मोदी

 20 Sep 2019  984

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा राम मंदिर की बात की है. इनदिनों राम मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है. ऐसे में इस बारे में जो लोग अनाप-शनाप सोचते और बोलते हैं, उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने सलाह दी है कि सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा रखें। गौरतलब है कि राम जन्म भूमि पर बयानबाजी करने वालों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नसीहत दी कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए इसको लेकर अलग-अलग राय न बनाएं। पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा रखें। नासिक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकते हुए राम मंदिर को लेकर दावे करने वालों पर पीएम मोदी ने कहा देश को सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, मैं बयान बहादुरों से निवेदन करता हूं कि भगवान राम के लिए सुनवाई में अड़ंगा न डालें। उन्होंने कहा कि कोर्ट में सभी लोग अपनी बात रख रहे हैं। ऐसे में ये बयान बहादुर कहां से आ गए? मैं ऐसे बयान बहादुर लोगों से निवेदन करता हूं कि भगवान के लिए, भगवान राम के लिए भारत की न्याय प्रणाली में विश्वास रखें और आंख बंद करके कुछ भी अनाप-शनाप न बोलें। दशकों से कश्मीरियों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें कश्मीर में फिर से 'नया स्वर्ग बनाना है। मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए सीमा पार से बहुत कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें फिर से नया स्वर्ग बनाना है। सभी कश्मीरी को गले लगाएं। 50 करोड़ मवेशियों के टीकाकरण को विपक्ष द्वारा राजनीतिक कदम बताए जाने पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मवेशी वोट नहीं डालते। राष्ट्रीय मवेशी बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम मवेशियों से मुंहपका और खुरपका बीमारी और ब्रुसेलोसिस को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश में जुटा है। इसी प्रयास के तहत भैंसों, भेड़ों, बकरियों और सुअरों सहित करीब 50 करोड़ मवेशियों का टीकाकरण किया जाना है। संप्रग सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं रहने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नीत सरकार ने 2009 में सुरक्षाकर्मियों के लिए 1.86 लाख बुलेट प्रूफ जैकेटों की मांग की अनदेखी की थी। मोदी ने कहा कि भाजपा नीत सरकार में न केवल सुरक्षाबलों की जरूरतें पूरी की गईं, बल्कि भारत में बने बुलेट प्रूफ जैकेट अब 100 देशों को निर्यात किए जा रहे हैं।