पाकिस्तानी आतंकी बालाकोट में फिर सक्रिय : रावत

 23 Sep 2019  979
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान जिस तरह की गतिविधियों को लगातार अंजाम दे रहा है उससे भारत पूरी तरह चौकन्ना है. गौरतलब है कि भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी फिर सक्रिय हो गए हैं। रावत ने कहा कि सीजफायर के उल्लंघन का जवाब देना भारतीय सेना अच्छी तरह से जानती है। उन्होंने कहा कि करीब 500 घुसपैठिए भारत में घुसने की फिराक में हैं। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था। हालांकि पाकिस्तान किसी भी हमले से इंकार करता रहा है। जनरल बिपिन रावत ने कहा कि बालाकोट को हाल ही में पाकिस्तान ने फिर एक्टिवेट कर दिया है। यह दिखाता है कि बालाकोट पर असर हुआ था, वह क्षतिग्रस्त हुआ था। यह दिखाता है कि भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में कोई कार्रवाई की गई थी और अब वे लोगों को वहां वापस लाए हैं।