अगर सड़क खराब बनाई तो ठेकेदारों का भी कटेगा ट्रैफिक चालान : गडकरी
27 Sep 2019
1010
संवाददाता/in24 न्यूज़.
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ़ कर दिया है कि सड़कों की बदहाली के लिए जो ठेकेदार ज़िम्मेदार होंगे उन्हें नहीं बख्शा जायेगा और उनका भी चालान काटा जायेगा. गौरतलब है कि गडकरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सड़क बनाई खराब तो ठेकेदारों का भी कटेगा ट्रैफिक चालान। हाल ही में जिस तरह वाहन चालकों के समक्ष भारी भारी चालान काटे गए उससे जहां सरकार का फायदा हुआ, वहीं वाहन छ्लकों में रोष भी देखा गया. उसी बीच यह आवाज़ भी उठी कि पहले सड़कों को तो दुरुस्त करे सरकार फिर फाइन मारे. तब गडकरी ने कहा था कि सरकार का मक़सद सिर्फ तिजोरी भरना नहीं है, बल्कि लोग सुरक्षित हों और सारे कागज़ात साथ रखें। दूसरी तरफ यह भी कहा गया कि भारी चालान कटने का डर उन्हें जिनके पास अपनी गाडी के पूरे कागज़ात नहीं होते। परिवहन मंत्री नितिन गडकरीने नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ठेकेदारों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा. नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत सिर्फ आम लोगों के लिए पेनल्टीज और जुर्माने की राशि ही नहीं बढ़ाई गई है, बल्कि सड़क के ठेकेदारों द्वारा फॉल्टी सड़क डिजाइन, निम्न स्तर का निर्माण और रख-रखाव में लापरवाही करने पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. बहरहाल सड़कों की बदहाली के लिए जिस तरह गडकरी ने बयान दिया है, उससे जहां सड़क का इस्तेमाल करने वालों का फायदा होगा, वहीं सड़क बनानेवाले ठेकेदार भी गंभीरता से अपने काम को अंजाम देंगे.