सेना के काफिले पर आतंकी हमला, कोई हताहत नहीं

 28 Sep 2019  956

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
पाकिस्तान की सोच में ही भारत के प्रति दुश्मनी शामिल है. जब भी उसे मौका मिलता है वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के बटोट-डोडा रोड पर सेना के जवानों पर आतंकी हमला होने की खबर है. बताया जा रहे है कि यह आतंकी हमला सेना के काफिले पर हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हमले में कोई जवान हताहत नहीं हुआ है और ना ही कोई जवान घायल हुआ है.
बताया जा रहा है कि सेना के काफिले पर हमला करने वालों में दो-तीन आतंकवादी शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले ही इंटेलिजेंस एजेंसियों को इनपुट्स मिले थे कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक खत्म होने के बाद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास कुछ बड़ा करने की तैयारी में है. जिसके लिए आतंकी, नागरिकों को शील्ड बना सकते हैं. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने एलओसी के पास सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया है.  सूत्रों ने इनपुट्स के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सेना और जमात-उल-अल-हदीस ने 3000 से 4000 युवाओं को अक्टूबर के पहले हफ्ते में एलओसी के उल्लंघन के लिए तैयार किया है. इन्हें एक महीने तक ट्रेनिंग दी गई है. बता दें कि 'जमात-उल-अल-हदीस’ मुंबई में हुए 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का नया फ्रंटल संगठन है. पाकिस्तान लाख दावा करे कि वह आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता, मगर आज दुनिया को पता चल चूका है कि उसकी कथनी और करनी में कितना फर्क है.