आज दशहरा और वायुसेना दिवस एक साथ
08 Oct 2019
1009
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पूरे देश में दशहरा के साथ ही वायुसेना दिवस भी मनाया जा रहा है.8 अक्टूबर को ही इंडियन एअरफोर्स की स्थापना हुई थी. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जवानों और देश को बधाई दी. इसके साथ ही तीनों सेना के प्रमुखों ने नई दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर जाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं 87वां एयरफोर्स दिवस गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना भव्य परेड और एयर शो आयोजित किया गया. भारत को आजादी मिलने से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था क्योंकि ये ब्रिटिश हुकूमत के अंडर में थी. 1 अप्रैल साल 1933 को वायुसेना के पहले दस्ते का गठन किया गया था, जिसमें 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था. भारतीय वायुसेना ने द्वितीय विश्वयुद्ध में अपना शौर्य दिखाया था. आजादी के बाद इसमें से 'रॉयल' शब्द हटाकर सिर्फ 'इंडियन एयरफोर्स' कर दिया गया. बता दें कि आजादी से पहले एयरफोर्स पर आर्मी का नियंत्रण था. एयरफोर्स को आर्मी से आजाद करने का श्रेय इंडियन एयरफोर्स के पहले कमांडर इन चीफ एयर मार्शल सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट को जाता है.