आरएसएस दिवस पर भागवत ने की मोदी सरकार की तारीफ़
08 Oct 2019
963
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का स्थापना दिवस है. गौरतलब है कि पूरा देश विजयदशमी को धूमधाम से मना रहा है. इस मौके पर आरएसएस ने नागपुर में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें शामिल होने के लिए नितिन गड़करी, वी के सिंह और एचसीएल के संस्थापक शिव नाडार भी पहुंचे. इस खास मौके पर अलग अलग संगठनों के लोग भी शिरकत कर रहे हैं. नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि 2014 और 2019 के चुनावी नतीजों में बुनियादी फर्क है. उन्होंने कहा कि 2014 में जनादेश पिछली सरकार के खिलाफ था. लेकिन 2019 का नतीजा पिछले पांच वर्षों के बेहतर फैसलों का परिणाम है.उन्होंने कहा कि देश में एक ऐसी सरकार है जिसने कठोर फैसले किए है. अनुच्छेद 370 उसका उदाहरण है. यह सरकार समाज के उन सभी वर्गों के लिए काम कर रही है. देश में जो नई आशा जगी है वो बदलाव का प्रतीक है. कुछ फैसलों से कुछ लोगों को परेशानी हुई है और वो मुमकिन है. लेकिन वो यह कहना चाहते हैं कि सरकार के फैसले उन लोगों को पसंद नहीं है जो बदलाव को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. विजयदशमी के खास मौके पर आरएसएस पथ संचलन नाम का कार्यक्रम करता है. जिसमें संघ के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं.इस मौके पर शस्त्र पूजा के साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत की झांकी भी पेश की जाती है. संघ अपने इस कार्यक्रम के जरिए न केवल अपनी ताकत का अहसास कराता है. बल्कि ये बताने की कोशिश करता है कि एक सांस्कृतिक संगठन किस तरह से देश की एकता को कायम रखने की कोशिश में जुटा हुआ है.