अनंतनाग में तीन आतंकी ढेर

 16 Oct 2019  1008

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जम्मू-कश्मीर से भले ही धारा 370 हट गया है, बावजूद उसके आतंकियों ने आतंक मचाना बंद नहीं किया है, इसीलिए सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिसे में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. उधर, मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अनंतनाग के पाजलपोरा इलाके में चल रही है. सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस और सेना के जवानों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही शोपियां जिले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक समेत दो आतंकवादियों ने सेब ला रहे राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.