सेना के सभी मुख्यालयों में लगाएं सरदार पटेल की तस्वीर : अमित शाह
20 Oct 2019
955
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की रक्षा करने में सेना के जवानों का जो योगदान है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि वह अपने कार्यालयों में सरदार पटेल की तस्वीर लगाएं. केन्द्रीय गृह मंत्री ने सीआरपीएफ और बीएसएफ समेत सभी केन्द्रीय सुरक्षा बलों को यह निर्देश दिया है. गृहमंत्री ने कहा है कि देश की सुरक्षा और एकता सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ अपने कार्यालयों में सरदार पटेल की तस्वीर लगाएं. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है कि 31 अक्टूबर को देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती से पहले सभी सुरक्षाबलों के दफ्तर में यह तस्वीर लगाई जाए. गृह मंत्री ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों को भारत की सुरक्षा और एकता को हम अक्षुण रखेंगे संदेश के साथ सरदार पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है. बता दें कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का देश की आजादी में बड़ा योगदान रहा है. वह भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री थे. देश की 560 से अधिक रियासतों को भारतीय संघ में विलय का श्रेय उनको दिया जाता है.