जैश, लश्कर और हिजबुल के कई आतंकी ढेर
21 Oct 2019
939
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंकवादियों की गतिविधियों को देखते हुए सेना के जवानों ने जैश, लश्कर और हिजबुल के कई आतंकी को ढेर कर दिया है. गौरतलब है कि भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकियों के मंसूबों पर भारतीय सैनिक पानी फेरने पर लगे हैं. इसी कड़ी में सेना के जवानों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, रविवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. उसके बाद सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए पीओके में जमकर गोले बरसाए. जिसमें तीन आतंकी कैंप तबाह हो गए वहीं चौथे कैंप को भी नुकसान पहुंचने की खबर है. खबरों के मुताबिक़ सेना की ओर से की गई इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में लश्कर-ए-ताइबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मारे गए हैं. इसके अलावा भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 6-10 पाकिस्तानी जवानों के मारे जाने की भी खबर है. इस बात की जानकारी सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने खुद दी है.