पीओके और गिलगित बालिस्तान भारत का हिस्सा : रावत
25 Oct 2019
946
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट कुछ ज़्यादा ही बढ़ गई है. ऐसे में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताया है. बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान इसपर अवैध कब्जा कर रखा है. जल्द ही वो फिर से जम्मू-कश्मीर में शामिल हो जाएगा. जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जब हम जम्मू और कश्मीर कहते हैं, तो जम्मू और कश्मीर के पूर्ण राज्य में पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान शामिल हैं. इसलिए पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान एक अधिकृत क्षेत्र बन गया है, एक ऐसा क्षेत्र जो हमारे पश्चिमी पड़ोसी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. उन्होंने कहा आगे कहा कि जिस क्षेत्र पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर लिया है वो पाकिस्तानी संस्थान द्वारा नियंत्रित नहीं है. बल्कि वहां के लोगों को आतंकवादियों ने नियंत्रित किया है. पीओके वास्तव में एक आतंकवादी नियंत्रित देश या पाकिस्तान का एक आतंकवादी नियंत्रित हिस्सा है.