दिवाली के बहाने भारत में घुस सकते हैं आतंकी, नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी

 27 Oct 2019  930

संवाददाता/in24 न्यूज़.      
त्यौहारों के मौके पर अक्सर आतंकी भारत में घुसपैठ की साजिश करने लगते हैं, चूँकि अभी दिवाली का मौसम है, इसलिए ये खतरा और बढ़ गया है. गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर आतंकवादियों के भारत में घुसपैठ करने की आशंका है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ कर सकते हैं. जिसके चलते नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. दोनों देशों के बीच आवाजाही करने वाले लोगों पर पुलिस, एसएसबी और सीआईएसएफ पैनी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही सार्वजनिक स्थलों के अलावा होटलों और चोर रास्तों पर भी सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर है. सीओ विपिन चंद्र पंत के मुताबिक, खुफिया एजेंसी की ओर से नेपाल के रास्ते आतंकियों की भारत में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सीमा पर सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. टनकपुर और बनबसा से लगी सीमा पर हर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है.