आसियान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 04 Nov 2019  931

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

बैंकाक में हुए 16वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे।प्रधानमंत्री ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत समुद्र समेत अन्य क्षेत्रों में आसियान के साथ सहयोग का विस्तार करने के लिए तैयार है प्रधानमंत्री ने कहा कि संबंधों के समग्र विकास के लिए आसियान और भारत के बीच संपर्क बढ़ाना काफी महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि मैं इंडोआसिया सहयोग का स्वागत करता हूं भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी हमारी  इंडो -पैसिफिक  दृष्टि का महत्वपूर्ण हिस्सा है और आसियान इसके मूल में है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एकीकृत मजबूत और आर्थिक रूप से समृद्ध आसियान भारत के हित में है.पीएम मोदी ने कहा भारत और इस समूह के 10 राष्ट्रों के बीच जमीन वायु और समुद्री संपर्क को बढ़ावा देने से क्षेत्र व्यापार और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।पीएम मोदी ने कहा कि समुद्री सुरक्षा क्षेत्र और ब्लू इकोनामी के साथ-साथ कृषि इंजीनियरिंग डिजिटल प्रौद्योगिकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का यह सुनहरा मौका है.