दिल्ली में वकीलों का प्रदर्शन लगातार जारी, आत्मदाह का प्रयास
06 Nov 2019
905
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली में पुलिस और वकीलों के बीच घमासान मचा हुआ है. न पुलिस झुकने को तैयार है न वकीलों का दल. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के 11 घंटे के सत्याग्रह के दूसरे दिन आज दिल्ली में वकील इंसाफ की मांग कर रहे हैं. दिल्ली की पांच जिला अदालतों में वकीलों ने कामकाज ठप कर दिया है. गेट बंद हैं, ऐसे में आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खबर है कि वकील किसी को भी कोर्ट परिसर में जाने नहीं दे रहे हैं. रोहिणी कोर्ट में एक वकील ने बिल्डिंग की छत पर चढ़कर खुदकुशी करने की भी कोशिश की है. फिलहाल पटियाला हाउस कोर्ट, साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट और तीस हजारी कोर्ट में वकील प्रदर्शन कर रहे हैं.बता दें कि तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसा को लेकर पहले पुलिस ने मंगलवार को प्रदर्शन किया था. कई वायरल विडियो में वकीलों द्वारा पुलिस की पिटाई से लोगों का समर्थन भी पुलिस को मिला है. ऐसे में वकील नाराज हैं. उनका कहना है कि उनकी गलत छवि पेश की जा रही है. अब वे इंसाफ की मांग करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ऐक्शन की मांग कर रहे हैं. वकीलों और पुलिस के बीच दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हुई झड़प के बाद हालात सामान्य होते नहीं दिख रहे हैं. आज वकीलों के सामने डिस्ट्रिक्ट जज राउंड पर निकले और उन्हें मनाने की भी कोशिश की. साकेत और रोहिणी कोर्ट के बाहर वकील प्रदर्शन कर पुलिस की मनमानी के खिलाफ न्याय की मांग कर रहे हैं.