पीएम मोदी ने किया करतारपुर गलियारा देश को समर्पित

 09 Nov 2019  921

संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को करतारपुर गलियारा को देश को समर्पित कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव से पहले करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव सिख पंथ के साथ ही भारत की ही धरोहर नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं. पंजाब के गुरदासपुर जिले में करतारपुर साहब कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत की एकता, भारत की रक्षा-सुरक्षा से लेकर, गुरुनानक देव जी से लेकर गुरु गोविंद जी तक हर गुरु साहब ने कई बलिदान दिए हैं. इस परंपरा को आजादी की लड़ाई और आजाद भारत की रक्षा में सिख साथियों ने पूरी शक्ति से निभाया है.'  वहीं पीएम ने करतारपुर साहिब गलियारे के विषय में भारत की भावनाएं समझने, उन्हें सम्मान देने के लिए शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया अदा किया. करतारपुर गलियारा भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नारोवाल जिले के करतारपुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ता है. मोदी ने डेरा बाबा नानक में सभा को संबोधित किया.  उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारे के खुलने से दरबार साहिब गुरुद्वारा में दर्शन करना आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारा देश को समर्पित करके वह सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.