कमाई के मामले में सरदार पटेल की प्रतिमा ने ताज को पछाड़ा

 11 Nov 2019  970

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
ताज महल को दुनिया का आश्चर्य माना जाता है. मगर उसकी चमक फीकी करने में सरदात पटेल की विशालकाय प्रतिमा उसे पीछे छोड़ दिया है. गौरतलब है कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की गुजरात में बनी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी' ने ताज महल की चमक को भी फीकी कर दी है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल पीछे छूट गया है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने इसकी जानकारी दी है.आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की जानकारी के अनुसार, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने साल भर में 63 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस दौरान ताज महल ने 56 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह सरदार पटेल की प्रतिमा ने ताज महल के मुकाबले एक साल में 7 करोड़ रुपये ज़्यादा कमाई की.हालांंकि सैलानियों की संख्या के मामले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पीछे रह गया. ताज महल सैलानियों के मामले में स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी से काफी आगे रहा. ताजमहल में जहां एक साल में 64 लाख से ज़्यादा सैलानी पहुंचे, वहीं एक साल में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने 24 लाख लोग ही पहुंचे.  बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने की अनुमानित कीमत 3000 करोड़ रुपये है. इसके कीमत की तुलना की जाये तो इतने में दो नए आईआईटी परिसर, पांच भारतीय प्रबंध संस्थान  परिसर और छह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) परिसर स्थापित किये जा सकते हैं.