बाल दिवस पहले 14 नहीं 20 नवंबर को मनाया जाता था, कांग्रेस ने बदली तारीख़

 14 Nov 2019  931

संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज पूरा देश चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मना रहा है. पहले बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था, मगर इसकी परंपरा कांग्रेस ने शुरू की और २० नवंबर के बदले 14 नवंबर को बाल दिवस मनाने की प्रथा शुरू कर दी. गौरतलब है कि पूरी दुनिया में साल 1925 से बाल दिवस मनाया जाना शुरु हुआ था. साल 1953 में इसे दुनिया भर में मान्यता दी गई. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 20 नवबंर को ही दुनिया भर में बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की, हालांकि कई अन्य देश समय-समय पर इसे अलग-अलग दिन मनाने लगे. यहां तक कि भारत में भी बाल दिवस पहले 20 नवंबर को ही मनाया जाता था, लेकिन साल 1964 में जब प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन हुआ तो सर्वसहमति के बाद यह फैसला लिया गया कि जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को ही बाल दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.