प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 53 हजार करोड़ रुपए की और मिलेगी सहायता

 16 Nov 2019  917

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश के अन्नदाताओं की हालत देखते हुए किसानों को मोदी सरकार जल्द तोहफा देने जा रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस साल किसानोंको 53 हजार करोड़ रुपए की और मदद मिलेगी. मोदी सरकार 24 फरवरी 2020 से पहले यह रकम किसानों के बैंक खाते में डालने की तैयारी कर रही है. मोदी सरकार ने इस योजना की शुरूआत 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 2019 के संसदीय चुनावों से पहले की थी. सरकार इस योजना का एक साल पूरा होने से पहले किसानों को रकम ट्रांस्फर कराना चाहती है. कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इस योजना में अब तक करीब 34,000 करोड़ की रकम किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. इस योजना में 15 नवंबर तक 7 करोड़ 87 लाख किसानों को फायदा मिल चुका है. सरकारी की ओर से किसानों के खाते में 6000 रुपये डाले जाएंगे. इसकी एक किश्त सरकार ने पहले ही डाल दी थी. अब इस योजना को और आगे बढ़ाया जा रहा है. अपनी चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें और किसानों को भी शामिल किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ उठा सकें.