पीएम मोदी से मिले बिल गेट्स
19 Nov 2019
922
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान दोनों गर्मजोशी से मिले और उनके बीच अच्छी बातचीत हुई. बिल गेट्स अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं. इससे पहले उन्होंने रविवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. बिल गेट्स ने मुलाकात के बाद कहा था कि पिछले 20 वर्ष में बहुत ही कम जगहों ने बिहार की तुलना में गरीबी और बीमारी के खिलाफ अधिक प्रगति की है. बिल गेट्स ने ये भी कहा कि भारत में अगले दशक में काफी तेज गति से आर्थिक वृद्धि हासिल करने की क्षमता है. इससे बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा सकेगा और सरकार को जोर शोर से स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में निवेश करने का अवसर मिलेगा. गेट्स इन दिनों तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं. इस दौरान वह यहां अपने फाउंडेशन के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं.बिल गेट्स पिछले हफ्ते शुक्रवार को एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. उनकी कुल नेटवर्थ पूंजी 110 अरब डॉलर हो गई. उन्होंने अमेजन इंक के प्रमुख जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान फिर से हासिल कर लिया. माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स अब तक 35 अरब डॉलर की राशि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान कर चुके हैं. यह फाउंडेशन विभिन्न देशों में गरीबी दूर और सामाजिक विकास कार्यक्रमों को चलाता है.