अब अलीगढ़ का नाम बदलकर हो सकता है हरिगढ़

 19 Nov 2019  939

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

मोदी सरकार के आगमन के बाद कई स्थानों और स्टेशन के नाम बदलने की दिशा में कारगर कदम उठाये गए. उसी कड़ी में हो सकता है कि अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ कर दिया जाए. गौरतलब है कि योगी सरकार एक के बाद एक शहरों का नाम बदलने की तैयार कर रही है. सोमवार को आगरा का नाम बदलकर अग्रवन किए जाने की चर्चा जोरों पर हुई थी और अब अलीगढ़ का नाम बदलने की चर्चा होने लगी है. बीजेपी के प्रतिनिधियों ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की बातें करना शुरु कर दी हैं. बता दें कि इससे पहले बीजेपी की ओर से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी अपने कार्यकाल के दौरान कर चुके हैं, लेकिन केंद्र में कांग्रेस सरकार होने की वजह से उनकी ये पहल सफल नहीं हुई थी. लेकिन अब यूपी में योगी और केंद्र में मोदी सरकार होने की वजह से इस पहल को पूरा किया जा सकता है. बता दें कि योगी सरकार में साल 2018 में आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ करने का प्रस्ताव तैयार करने की तैयारी की गई थी. जिसके साथ ही अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम और शहर विधायक संजीव राजा ने अलीगढ़ को हरिगढ़ करने की मांग शासन स्तर पर की थी. हालांकि सबसे पहले विश्व हिन्दू परिषद ने साल 2015 में अलीगढ़ में एक प्रदेशव्यापी बैठक में प्रस्ताव पास कर अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की बात की थी.