नित्यानंद का पासपोर्ट रद्द और नए पासपोर्ट की भी अर्जी खारिज

 06 Dec 2019  1513

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अगर कोई संन्यासी या आध्यात्मिक गुरु बनकर समाज की सेवा करता है और लोगों को जागरुक करने के साथ संस्कारित भी करता है तो उसकी प्रतिष्ठा में चार चांद लग जाते हैं. मगर जब कोई बाबा अपने मोहजाल में किसी को फंसाकर उसका शोषण करता है तब उसे संन्यासी नहीं कह सकते. बलात्कारी बाबा नित्यानंद ने भले ही दावा किया हो कि उसने एक अलग हिंदू राष्ट्र का निर्माण कर लिया है, ऐसे में यदि मोदी सरकार नित्यानंद का पासपोर्ट रद्द कर दे और नए पासपोर्ट की अर्ज़ी भी खारिज कर दे तब जाहिर है ऐसे लोगों की हालत खस्ता हो जाती है.
मोदी सरकार ने विवादास्पद भगोड़े स्वयंभू बाबा नित्यानंद को लेकर बड़ा फैसला लिया है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने विवादास्पद स्वयंभू बाबा नित्यानंद का पासपोर्ट रद्द कर दिया है और नए पासपोर्ट की उसकी याचिका भी खारिज कर दी है. मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह भी कहा कि मंत्रालय ने विदेशों में स्थित सभी मिशनों और पोस्टों को नित्यानंद के बारे में सतर्क कर दिया है.  विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, सरकार ने विवादास्पद स्वयंभू बाबा नित्यानंद का पासपोर्ट रद्द कर दिया है और उसकी नए पासपोर्ट की याचिका भी खारिज कर दी है. मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह भी कहा कि मंत्रालय ने विदेशों में स्थित सभी मिशनों और पोस्टों को नित्यानंद के बारे में सतर्क कर दिया है. ता दें कि 2010 में नित्यानंद की एक सेक्स सीडी सामने आई थी. इसके बाद उसे अरेस्ट भी किया गया था. बाद में वह जमानत पर छूट कर बाहर आ गया था. वर्ष 2012 में उसके ऊपर बलात्कार के भी आरोप लगे और अभी भी उसका ट्रायल चल रहा है. यही नहीं गुजरात में भी उसके ऊपर नाबालिग लड़के लड़कियों को बंधक बनाने और उन्हें टॉर्चर करने के आरोप में आपराधिक मामले चल रहे हैं. पिछले दिनों गुजरात पुलिस ने बताया था कि स्वयंभू बाबा नित्यानंद देश छोड़कर भाग गया है. उनके खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज है. इस मामले में उसके खिलाफ सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने उसकी दो महिला अनुयायियों को भी गिरफ्तार किया है. अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक एसवी असारी ने बताया था कि नित्यानंद कर्नाटक में उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद ही देश छोड़कर भाग गया था. गुजरात पुलिस उचित माध्यम से उसकी हिरासत हासिल करेगी.