क़ानूनी पचड़े में फसे सुनील ग्रोवर !

 21 May 2017  1481
ब्यूरो रिपोर्टे /in24 न्यूज़, मुंबई

सुनील ग्रोवर ने जब से 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ा है तभी से वह अलग-अलग शहरों में लाइव शो कर रहे हैं। उनके शो को काफी पसंद भी किया जा रहा है लेकिन अब यही शो उनके लिए परेशानी बन गया है और अब लगातार विवादों में रहने लगे हैं।अब जब वह 27 मई में अहमदाबाद में परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं तभी इन पर कुछ कानूनी मुसीबतें आ गई हैं। दरसल,बात ये है कि अहमदाबाद के एक इवेंट ऑर्गनाइजर राजपाल शाह ने सुनील पर आरोप लगाया है कि सुनील ग्रोवर उनका शो नहीं कर रहे हैं। राजपाल शाह ने सुनील और उनके इवेंट ऑर्गनाइजर देवांग शाह के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने की शिकायत भी दर्ज कराई है। बात ये है की,

राजपाल शाह के मुताबिक सुनील और देवांग ने 27 मई को अहमदाबाद में शो करने का वादा किया था लेकिन, अब वह अपने कॉन्ट्रैक्ट से मुकर गए हैं। राजपाल का कहना है कि सुनील किसी और जगह तय की हुए कीमत से  ज्यादा पैसो में कुछ ऐसा ही  इवेंट कर रहे हैं।इस मामले पर सुनील ग्रोवर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

एक अखबार से बातचीत में ऑर्गनाइजर देवांग शाह ने कहा कि, 'हमारे पास किसी एक दिन शो करने के लिए देश-विदेश से 4-5 ऑफर आते हैं। इस मामले में भी हम 27 मई को दूसरा इवेंट नहीं करना चाहते थे क्योंकि, उसी दिन दूसरा कॉन्सर्ट हो रहा था। राजपाल शाह ने 20 मई की तारीख के बारे में भी पूछा था लेकिन सुनील के बिजी शिड्यूल के कारण वो नहीं हो पाया। मैंने उन्हें 10 लाख का एडवांस लौटा दिया है। इसलिए धोखधड़ी का सवाल ही नहीं ऊठता। मेरे पास सभी बैंक स्टेटमेंट भी हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं।'

इस मामले पर राजपाल शाह से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन ऑफ था। वहीं सुनील ग्रोवर और उनका मैनेजर भी इस मामले पर कॉमेंट करने के लिए उपलब्ध नहीं थे। इस मामले को दर्ज किए जाने के बाद शहर की एक अदालत ने नवरंगपुरा पुलिस थाने को मामले की जांच किए जाने के आदेश दिए हैं।