रजनीकांत ने छोड़ी सियासत और अपने संगठन रजनी मक्कल मंदरम को किया भंग
12 Jul 2021
752
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक वक़्त के बाद अनेक लोग अपना समय राजनीति में गुज़ारना चाहते हैं. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की भी कुछ ऐसी ही मंशा थी, मगर अब उनका इरादा बदल गया है और उन्होंने बड़ा निर्णय लिया है कि राजनीति में वे पदार्पण नहीं करेंगे। गौरतलब है कि सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने राजनीतिक संगठन रजनी मक्कल मंद्रम को भंग कर दिया है। रजनीकांत ने कहा कि भविष्य में फिर राजनीति में आने का उनका कोई प्लान नहीं है। बता दें कि जनीकांत ने 29 दिसंबर, 2020 को ऐलान किया था कि वह राजनीति में नहीं आएंगे। लेकिन हाल में उन्होंने कहा था कि वह राजनीति में आने के बारे में फिर से चर्चा करेंगे। लेकिन अब उन्होंने आखिरकार सभी तरह के कयासों पर विराम लगा दिया है। रजनीकांत के फिर से राजनीति में आने की चर्चाओं के बीच तमिलनाडु की राजनीति में हलचल होने लगी थी। बहरहाल ये साफ़ हो गया है कि अब राजनीति और और रजनीकांत का कोई आपसी संबंध नहीं होगा!