कोरोना के कारण सुनील शेट्टी की बिल्डिंग सील
12 Jul 2021
747
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बिल्डिंग को कोरोना के बृहन्मुंबई नगर निगम ने सोमवार को मुबई की रिहायशी बिल्डिंग पृथ्वी अपार्टमेंट को सील कर दिया। इस बिल्डिंग में कई लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद बीएमसी ने इस बिल्डिंग को सील करने का फैसला लिया। यह वही बिल्डिंग है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड ने बताया कि सुनील शेट्टी का पूरी परिवार सुरक्षित है। उनके परिवार में किसी को कोरोनावायरस नहीं है। वहीं सुनील शेट्टी के प्रवक्ता ने बताया कि एक्टर का परिवार इस समय मुंबई से बाहर है। प्रोटोकॉल के अनुसार, अगर किसी बिल्डिंग से कोविड-19 के पांच सक्रिय मामले मिलते हैं, तो उसे बीएमसी द्वारा सील कर दिया जाता है। बता दें कि इस बिल्डिंग में 30 माले और 120 फ्लैट्स हैं। कोरोना के कहर के बीच पूरे देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चालू है लेकिन कोरोना वायरस के डेल्टा वैरियंट ने भारत समेत पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी बना हुआ है।