राज कुंद्रा पर गिरी शर्लिन और पूनम पांडेय की गाज

 21 Jul 2021  668

संवाददाता/in24 न्यूज़
राज कुंद्रा के कई राज अब अब धीरे-धीरे खुलते जा रहे हैं। पूरी तरह से पोर्नोग्राफी के पचड़े में फंस चुके शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। वहीं इस मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि ये सारे खुलासे सूत्रों के हवाले से हो रहे हैं और आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों के मुताबिक नया खुलासा यह है कि इस केस में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे का भी राज कुंद्रा संग कनेक्शन देखने को मिल रहा है। एक खबर में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि इस मामले में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे का नाम आरोपी के तौर पर आया था। शर्लिन चोपड़ा का राज कुंद्रा की फर्म आर्म्सप्राइम मीडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट था। कॉन्ट्रैक्ट के तहत भारत के बाहर की कपंनियों की कुछ ऐप के लिए अश्लील कंटेंट उपलब्ध कराया जाना था। उनके पूर्व वकील चरणजीत चंद्रपाल के अनुसार, शर्लिन सेमी पोर्नोग्राफी के साथ अपना ऐप चलाती थीं। ये पार्ट टाइम काम बहुत अच्छा नहीं चल रहा था और कुछ समय बाद शर्लिन को कुंद्रा ने स्पॉट किया। सूत्रों का कहना है कि राज कुंद्रा ने चोपड़ा से कहा था कि उन्हें प्रॉफिट का 50 प्रतिशत मिलेगा। इस एग्रीमेंट पर राज ने खुद साइन किए थे। जून 2019 और जुलाई 2020 के बीच उन्होंने अच्छी कमाई की। शर्लिन को हालांकि एहसास हुआ कि उन्हें एग्रीमेंट के अनुसार पैसे नहीं मिल रहे थे और इसलिए एक साल के बाद उन्होंने समझौते को समाप्त करने के लिए कहा। शर्लिन ने एक बयान में कहा भी था कि कैसे राज ने उन्हें इस इंडस्ट्री में धकेल दिया। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के लिए सहानुभूति व्यक्त की है। इसके साथ ही पूनम पांडे ने साल 2019 में राज कुंद्रा के साथ अपने एक विवाद का भी जिक्र किया है।  पूनम पांडे ने कहा कि इस समय मेरा दिल शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के लिए रो रहा है। मैं सोच भी नहीं सकती कि वह किस दौर से गुजर रही होंगी। इसलिए, मैं अपनी चोट को उजागर करने के लिए इस मौके का इस्तेमाल नहीं करूंगी। केवल एक चीज जो मैं जोड़ूंगी वह यह है कि मैंने 2019 में राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की है और बाद में उनके खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया है। यह मामला विचाराधीन है, इसलिए मैं अपने बयानों को सीमित करना चाहूंगी। साथ ही, मुझे हमारी पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। बता दें कि पूनम पांडे ने साल 2019 में राज कुंद्रा और उनके सहयोगी सौरभ कुशवाहा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। पूनम पांडे ने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा और उनकी कंपनी ने गैर कानूनी तरीके से उनके वीडियो और तस्वीरों का इस्तेमाल किया। बता दें कि राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक हिरासत में रहना है।