खारिज हुई राज कुंद्रा की जमानत याचिका
28 Jul 2021
767
संवाददाता/in24 न्यूज़.
राज कुंद्रा की परेशानी और बढ़ गई है क्योंकि पोर्नोग्राफी केस में फंसे इस आरोपी की जमानत याचिका मुंबई की एसप्लांडे कोर्ट से खारिज हो गई है। इससे राज कुंद्रा और रयान थोरपे को झटका लगा है। बता दें कि राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने के केस में कल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने देर रात गिरफ्तार किया था,. जिसके बाद 20 जुलाई को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा था। उसके बाद 23 जुलाई को फिर कोर्ट ने राज की कस्टडी पुलिस को दी थी। दरअसल पॉर्नोग्राफी मामले में क्राइम ब्रांच अब हर उस आदमी का स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर रही है, जिसने पिछले 3 सालों में राज कुंद्रा के साथ हॉटशॉट्स या आर्म्स प्राइम कंपनी में काम किया है। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने सौरभ कुशवाहा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है, जो आर्म्स प्राइम का फाउंडर है। वैसे क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में बताया कि राज के घर से कई अहम सबूत मिले हैं। कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए गए हैं। इस संबंध में एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट नियुक्त किया गया था, जिसकी मदद से डेटा वापस मिल रहा है। राज के घर से हार्ड डिस्क और मोबाइल मिले हैं। आईओएस पर जब आरोपियों के हॉटशॉट दिखाए जा रहे थे तो उन्हें एप्पल से 1 करोड़ 13 लाख 64,886 रुपये मिले थे, जिन बैंक खातों में पैसा जमा किया गया था, उन्हें कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक और अन्य बैंक खातों से जब्त कर लिया गया है, अभी कुछ फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी उनके पक्ष में खड़ी हैं।