एक्टर सोनू सूद नहीं मनाएंगे हैप्पी बर्थडे

 30 Jul 2021  764

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना संकट काल में सोनू सूद ने जो कार्य किया है उससे पूरा देश उनकी प्रशंसा करता है। औरों की मदद के लिए हमेशा तैनात रहने वाले सोनू सूद, 30 जुलाई को पैदा हुए थे। सोनू आज 48 साल के होने जा रहे हैं। जहां सोशल मीडिया पर सोनू के फैंस उनका बर्थडे काफी शानदार तरीके से सेलिब्रेट कर रहे है वहीं सोनू को अपना जन्मदिन मनाना पसंद नहीं है। सोनू ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अपने बर्थडे पर अपने माता-पिता को काफी याद करते हैं। इसलिए वह अपना जन्मदिन मनाना पसंद नहीं करते। खबरों के मुताबिक, सोनू सूद ने कहा कि यह बहुत बड़ी चीज है और लोगों की ओर से जो प्यार बरसाया जा रहा है, इसे देखकर मैं अभिभूत हूं। लोगों की मदद के लिए मैंने जो मूवमेंट शुरू किया, वह किसी एक गांव या राज्य पर केंद्रित नहीं है, वह अखिल भारत के लिए है। मैं इसे बड़ा बनाने के लिए जारी रखना चाहता हूं। मेरा विचार है कि मैं आने वाले सालों में इस देश में सभी के लिए एजुकेशन फ्री करना चाहता हूं।  जब सोनू सूद से उनके जन्मदिन पर विश को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे अगले जन्मदिन तक अस्पतालों में कम से कम 1000 से 1500 फ्री बेड और छात्रों के लिए दस गुना अधिक स्कॉलरशीप की व्यवस्था करना है।  एक्टर सोनू सूद ने कहा कि मुझे अपने माता-पिता की बहुत याद आती है। काश वो मेरे आसपास होते, जो मुझे इस दुनिया में लेकर आया वो ही नहीं है, मेरा जन्मदिन मनाने का मन नहीं करता है, लेकिन मैं अपने परिवार के लिए हूं। बता दें कि सोनू सूद के नाम पर आंध्र प्रदेश में एक और मंदिर बनाया गया है।