टोक्यो ओलिंपिक में पकड़ी गई अनु मालिक की चोरी

 02 Aug 2021  1312

संवाददाता/in24 न्यूज़।
टोक्यो ओलंपिक में इजरायल को गोल्ड मेडल मिला और उसी के साथ भारत के मशहूर म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर अनु मलिक की चोरी पकड़ी गई। दरअसल जिमनास्‍ट अर्टम दोल्‍गोप्‍याट को दूसरा गोल्ड मेडल मिलने के बाद इजरायल का राष्ट्रगान हातिक्वाह  मेरा देश याद आ गया। अनु मलिक इस गाने के कम्पोजर हैं और अब उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि अनु मलिक पर कई बार धुन या म्यूजिक चुराने का आरोप लग चुका है। एक बार फिर अनु सोशल मीडिया पर गाने के धुन को चुराए जाने को लेकर ट्रोल किए जा रहे हैं। गोल्ड मेडल जीतने पर इजरायल का नेशनल ऐंथम हातिक्वाह चलाया गया साथ ही इजराइल का झंडा भी फहराया गया। इस वीडियो को भारत के कई लोगों ने देखा लेकिन इस एंथम को सुनते ही भारतीयों को कुछ मिलता-जुलता गाना याद आ गया। यह गाना मेरा मुल्क मेरा देश है जिसकी धुन बिलकुल इजराइल के नेशनल एंथम से मिलती-जुलती है। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर अनु मलिक पर आरोप मढ़ रहे हैं। वहीं कुछ ने उन्हें बहुत पुराना चोर बताया।अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पर अनु मलिक कोई सफाई देते हैं या नहीं!