पब्लिसिटी स्टंट के आरोपों पर जूही चावला का पलटवार
10 Aug 2021
924
संवाददाता/in24 न्यूज़
बॉलिवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला पिछले दिनों अपनी फिल्म नहीं बल्कि अलग ही कारण से चर्चा में हैं। जूही चावला ने दिल्ली हाई कोर्ट में 5जी मोबाइल नेटवर्क के खिलाफ याचिका दायर करते हुए कहा था कि इससे होने वाले रेडिएशन से इंसानों और जानवरों की जान को खतरा है। इसलिए इस पर रोक लगानी चाहिए। जूही की इस याचिका को कोर्ट ने खारिज करते हुए 'पब्लिसिटी स्टंट' बताया था और जूही सहित 2 अन्य लोगों पर 20 लाख रुपये का फाइन ठोक दिया था। जूही चावला ने 14 मिनट का एक वीडियो पोस्ट करते हुए 5जी तकनीक और इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर अपनी आपत्तियों का विवरण देते हुए लिखा कि मैं आपको यह तय करने दूंगी कि क्या यह एक पब्लिसिटी स्टंट था। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया ताकि जनता को यह गारंटी मिल सके कि 5जी इंसानों के लिए सुरक्षित है। पुरुषों, महिलाओं, वयस्कों, छोटे बच्चों, जानवरों और हर प्रकार के जीवित जीवों के लिए। उन्होंने कहा कि यह सब तब शुरू हुआ जब मुंबई में उनके घर के पास 14 मोबाइल टावर लगाए गए और आज 11 साल की यात्रा ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। अभिनेत्री ने अपने घर के चारों ओर एक निजी से रेडिएशन टेस्ट कराया था और उनसे कहा गया था कि यह खतरनाक और हानिकारक स्तर पर था। जूही चावला ने वीडियो शेयर किया है और इस माध्यम से उन्होंने अपनी तरफ से ये क्लियर किया है कि वे सिर्फ सरकार से एक सार्टिफिकेट चाह रही थीं और ये मांग कर रही थीं कि सरकार इस बात को लिखित में दे दे कि 5जी इंस्टालेशन से किसी को भी कोई नुकसान नहीं होगा। मगर इसपर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई। बता दें कि जून में, दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दी थी, 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए कड़ी टिप्पणी में कहा था कि मुकदमा पब्लिसिटी के लिए प्रतीत होता है। अदालत की सुनवाई तब सुर्खियों में आई जब जूही चावला ने सोशल मीडिया पर अदालत की सुनवाई का एक लिंक साझा किया, जिसके बाद कुछ अवांछित प्रशंसकों ने लॉग ऑन कर जूही चावला के गाने चलाकर वर्चुअल सुनवाई को बाधित किया।