पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल 12 के विजेता

 16 Aug 2021  870

संवाददाता/in24 न्यूज़
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ। लगभग 10 महीने के लंबे सफर के बाद फाइनली पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता घोषित किए गए हैं। उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप को इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये और एक कार इनाम में मिली है। पवनदीप राजन ने कहा कि जब उन्होंने इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी अपने हाथ में ली तो उनकी मां की आंखों से आंसू बहने लगे। पवनदीप ने कहा कि आखिरी समय पर मैंने ज्यादा कुछ नहीं सोचा। मेरे दिमाग में बस इतनी बात थी कि जो भी इस शो को जीतेगा, ट्रॉफी अपने किसी दोस्त के हाथ में ही आएगी क्योंकि अब हम एक परिवार की तरह हैं। यहां तक कि जब मुझे ट्रॉफी मिली तो मुझे इतना भी अच्छा नहीं लग रहा था क्योंकि हम सभी इसके हकदार थे। ट्रॉफी जीतने के वक्त की बात करते हुए पवनदीप ने कहा कि हां मेरा परिवार यहीं था। मेरे कुछ दोस्त भी आए हुए थे और हम सब बहुत खुश थे। जब मैंने ट्रॉफी अपने हाथ में ली तो मेरी मां रोने लगीं। पवनदीप इनाम में मिली रकम से अपने राज्य उत्तराखंड के लिए कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड से हूं और अभी यहां की स्थिति ठीक नहीं है इसलिए में अपने राज्य के लिए  कुछ करना चाहूंगा। मैं बच्चों के लिए एक म्यूजिक स्कूल भी खोलना चाहता हूं ताकि टैलेंटेड बच्चों को सही शिक्षा मिल सके। बता दें कि पवनदीप पहले ही हिमेश रेशमिया के लिए गाना गा चुके हैं। अब वह करण जौहर के ऑफर का इंतजार कर रहे हैं। इसके बारे में उन्होंने शो के दौरान बात की थी। पवनदीप ने कहा था कि करण जौहर सर ने मुझे धर्मा प्रोडक्शंस में एक गाना ऑफर किया है और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही ऐसा होगा। हिमेश सर ने पहले ही मुझे और अरुणिता को चांस दिया और हमने उनके लिए 2 गाने गाए हैं। पवनदीप ने यह भी कहा कि वह बॉलीवुड के सबसे बड़े म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान और प्रीतम के लिए गाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका सपना सलमान खान के लिए प्लेबैक सिंगिंग करने का है। बता दें कि इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले 12 घंटे चला। इस बार फिनाले की रेस में कंटेस्टेंट्स को अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। येपहली बार था जब टॉप 5 की जगह टॉप 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में थे।