सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोकना एएसआई सोमनाथ मोहंती को पड़ा महंगा

 24 Aug 2021  758

संवाददाता/in24 न्यूज़
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक सीआईएसएफ के अधिकारी को सलमान खान को रोकते हुए देखा गया था। यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का था। सलमान खान को रोकने वाले सीआईएसएफ अधिकारी का नाम एएसआई सोमनाथ मोहंती है। सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोक कर सोमनाथ मोहंती के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। बता दें कि सोमनाथ ओडिशा के रायगढ़ के रहने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआईएसएफ द्वारा सोमनाथ का फोन सीज कर लिया गया है, क्योंकि उन्होंने सलमान वाले मुद्दे पर मीडिया से बात की थी। रिपोर्ट के अनुसार, एक सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया मीडिया से बातचीत करने के चलते सोमनाथ मोहंती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। उनका मोबाइल फोन यह सुनिश्चित करने के लिए जब्त किया गया है कि वह घटना के बारे में मीडिया से अब कोई बात न कर पाएं। बता दें कि सलमान खान अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस जा रहे थे। सोमनाथ द्वारा सलमान को रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ था। सोमनाथ मोहंती ने मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान को एंट्री करने से पहले अपने डॉक्यूमेंट दिखाने के लिए रोक दिया था। बता दें कि बड़े स्टार्स के डॉक्यूमेंट्स को चेक कराने का काम उनकी टीम ही करती है और स्टार्स बिना किसी रुकावट के एंट्री कर लेते हैं। पर सोमनाथ ने सलमान खान को ऐसे ही एंट्री करने नहीं दी। इस दौरान एयरपोर्ट पर जो फोटोग्राफर्स मौजूद थे, उनके कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हो गई। सोमनाथ को वायरल हुए वीडियो में आप फोटोग्राफर्स को पीछे हटने के लिए कहते हुए भी सुन सकते हैं। मोहंती के इस कार्य की सोशल मीडिया पर हर ओर जमकर तारीफ हुई।