तालीबान का समर्थन करने वाले भारतीय मुसलमानों पर नसीरुद्दीन शाह ने साधा निशाना
02 Sep 2021
738
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अफगानिस्तान के मुद्दे पर बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने उन भारतीय मुसलमानों पर निशाना साधा है, जो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं। वरिष्ठ अभिनेता ने तालिबान का समर्थन करने वाले भारतीय मुस्लिमों पर निशाना साधते हुए एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने भारतीय इस्लाम और दुनिया के बाकी हिस्सों के इस्लाम के बीच अंतर बताया है। नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा करना पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि भारतीय मुसलमान अपने मजहब में सुधार चाहते हैं या फिर पिछली सदी जैसे वहशीपन के साथ जीना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी दुनियाभर के लिए चिंता का विषय है। नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि भारतीय मुसलमानों का एक तबका तालिबान की बर्बरता को लेकर जश्न मना रहा है। यह बहुत ही खतरनाक है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी इस्लाम दुनिया भर के इस्लाम से हमेशा अलग रहा है। खुदा वो वक्त न लाए कि वो इतना बदल जाए कि हम उसे पहचान भी न सकें। हिंदुस्तानी मुसलमानों को आज अपने आप से सवाल पूछना चाहिए कि इस्लाम में रिफॉर्म और मॉडर्निटी चाहिए या पिछली सदी का वहशीपन? नसीरुद्दीन शाह कहते हैं कि वह हिंदुस्तानी मुसलमान हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि जैसा मिर्जा गालिब ने एक अरसा पहले कहा था कि मेरे भगवान के साथ मेरा रिश्ता अनौपचारिक है। मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां की स्थिति काफी बदतर हो गई है। कई ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिसमें तालिबानी लड़ाके अफगानिस्तान की महिलाओं और बच्चों पर जुर्म कर रहे हैं. तालिबान के कब्जे के बाद लोग अफगानिस्तान छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है। अब देखना होगा कि नसीरुद्दीन शाह की नाराज़गी से भारतीय मुसलमान क्या प्रतिक्रिया देते हैं!