ड्रग्स मामले में अरमान के अरमानों पर फिरा पानी, नहीं मिली जमानत

 05 Sep 2021  747

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बॉलीवुड और ड्रग्स के संबंधों के खुलासे में चौंकाने वाले सच सामने आते जा रहे हैं। ड्रग्स केस में हिरासत में गए एक्टर अरमान कोहली की जमानत याचिका मुंबई कोर्ट ने खारिज कर दी है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एनसीबी ने कोहली के आवास पर छापा मारा था, जहां से एनसीबी को कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद मिली थी। इसके बाद से उन्हें ड्रग्स रखने के मामले में एनसीबी ने हिरासत में ले लिया था। खबरों के मुताबिक अरमान कोहली के घर से कोकेन बरामद की गई थी। ये बताया जा रहा है कि जो ड्रग उनके आवास से बरामद हुई है वो दक्षिण अमेरिका में तैयार की गई थी। अब जांच एजेंसी इस बात का पता लगाने के लिए जुटी है कि कैसे ये कोकेन मुंबई तक पहुंची। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से शुरू हुई ड्रग्स मामले की जांच के शिकंजे में अब अरमान कोहली भी फंस गए हैं। एनसीबी छापे में घर से कोकीन बरामद होने के बाद उनसे कई घंटे पूछताछ की गई थी। अरमान कोहली के जवाबों से असंतुष्ट एनसीबी ने एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज कर कोहल को गिरफ्तार कर लिया गया।अरमान कोहली पर एनडीपीएस के सेक्शन 21a, 27a, 28, 29, 30, 25 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने कोहली से पूछताछ का फैसला ड्रग्स सप्लायर अजय राजू सिंह से शनिवार को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ के दौरान हुए खुलासों के बाद किया। बता दें कि हाल ही में ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा बॉलीवुड की अनेक हस्तियों से पूछताछ की जा चुकी है।