एक्टर सोनू सूद से मिले 20 करोड़ की टैक्स चोरी के सबूत

 18 Sep 2021  1167

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड एक्टर अभिनेता सोनू सूद फिर से विवादों में आ गए हैं। इसकी वजह है उनके घर एवं परिसरों में चल रहा आयकर विभाग का सर्वे। सीबीडीटी ने एक जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि एक अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान 20 करोड़ रुपये की कर चोरी से संबंधित साक्ष्य मिले हैं। आयकर विभाग का कहना है कि उनके पास अभिनेता के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। आयकर विभाग ने कहा कि सूद ने एफसीआरए कानून का उल्लंघन करते हुए विदेशी दानदाताओं से एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर 2.1 करोड़ जुटाए हैं। सीबीडीटी  ने कहा कि आयकर विभाग ने मुंबई में अभिनेता के विभिन्न परिसरों में और बुनियादी ढांचे के विकास में लगे लखनऊ स्थित औद्योगिक समूह में छापेमारी और जब्ती अभियान चलाया। सीबीडीटी के मुताबिक मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम समेत कुल 28 परिसरों पर लगातार तीन दिनों तक छापेमारी की गई थी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने अपने बयान में कहा है कि अभिनेता ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्षित ऋण के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए थे। सीबीडीटी ने कहा है कि आयकर विभाग ने मुंबई में अभिनेता के विभिन्न परिसरों के विकास में लगे लखनऊ स्थित औद्योगिक समूह में रेड की और जब्ती अभियान चलाया। सीबीडीटी के मुताबिक अभिनेता के मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम समेत कुल 28 परिसरों पर छापेमारी की गई थी। गौरतलब है कि सोनू सूद हाल ही में छात्रों के लिए बने आम आदमी पार्टी के मेंटरशिप प्रोग्राम के एंबेसडर बने हैं। उनके समर्थन में ट्वीट करते हुए, आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सूद ने उन लाखों परिवारों की प्रार्थना की, जिनका उन्होंने कठिन समय में समर्थन किया। बहरहाल इतना तय है कि सोनू सूद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।